नई दिल्ली

दिल्ली में मिले इस साल के सबसे कम 89 नए कोरोना केस, 2000 से नीचे एक्टिव मरीजों की संख्या …

नई दिल्ली। कोरोनाकाल में शीर्ष स्थान पर बने रहने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी से कर्मी देखने को मिली है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में कोरोना से राहत भरी खबर आई है। राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में रिपोर्ट होने वाले सबसे कम नए मामले हैं। वहीं संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई जबकि 173 लोग स्वस्थ्य हुए। दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 2000 से नीचे आ गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार बीतें 24 घंटों में 89 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,32,381 तक पहुंच गई जबकि 173 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,05,460 हो गई। दिल्ली में कोरोना सकारात्मता दर अब 0.16 फीसदी ही रह गई है। वहीं, इस दौरान 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 24,925 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बनी हुई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

Back to top button