मध्य प्रदेश

हरदा पुलिस को चोरों ने दिया बड़ा चैलेंज: एक ही रात 13 पुलिसवालों के घरों के ताले तोड़कर नकदी-जेवर उड़ाए

चोरों ने सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली पुलिस लाइन के आवासों को बनाया निशाना

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा में चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दी है। बदमाशों ने एक ही रात 13 पुलिस अफसरों के पुलिस लाइन स्थित घरों को निशाना बनाया। गुरुवार को 26 जनवरी की रात बदमाशों ने पुलिस लाइन के सरकारी आवासों के ताले चटकाकर नकदी-जेवर सहित अन्य सामान चुरा ले गए।

ज्ञात हो कि, पुलिस लाइन को किसी भी जिले में सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। क्योंकि, पुलिस के सिपाही से लेकर बड़े अधिकारी तक वहां रहते हैं। पूरे जिले की पुलिस का संचालन भी पुलिस लाइन से ही होता है। लेकिन, बदमाशों ने पुलिस लाइन में ही इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती पेश की है। प्राप्त जानकारी अनुसार हरदा में दो अलग-अलग स्थानों पर स्थित नई और पुरानी पुलिस लाइन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने हंडिया रोड स्थित नई पुलिस लाइन के क्षिप्रा ब्लॉक के 4, ताप्ती के 3, बेतवा और सिंध ब्लॉक के 1-1 क्वार्टर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। वहीं सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आने वाली पुरानी पुलिस लाइन के नर्मदा भवन में रहने वाले अजाक्स डीएसपी के क्वार्टर और अन्य तीन पुलिस वालों के घरों को भी निशाना बनाया।

सूचना मिलने पर एफएसएल दस्ता और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर जाकर जांच की। जांच के दौरान डॉग पास के ही गांव पिड़गांव के एक खेत में जाकर रुक गया। उधर, एफएसएल की टीम को डीएसपी सिसोदिया के क्वार्टर में शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं। इस मामले में सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि अजाक्स के डीएसपी के आजू-बाजू में महिला थाना व सिविल लाइन थाना टीआई के भी सरकारी आवास हैं। सबसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में इस तरह की वारदात होने से क्षेत्र में पुलिस हास्य का विषय बनी हुई है। लोग चटखारे ले-लेकर पुलिस का मजाक उड़ा रहे हैं। पुलिसवालों के सरकारी क्वार्टर में चोरी करने वालों की संख्या एक से अधिक होगी। इसी के चलते उन्होंने 26 जनवरी के दिन को चुना। ऐसी चर्चा है कि चोरों को पहले से ही पता होगा कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पुलिसवाले अपने घर परिवार वालों से मिलने अपने गांव जाएंगे। इसके चलते क्वार्टर सूने रहेंगे।

वारदात में बाहरी गैंग का हाथ होने की आशंका : एसपी

इस संबंध में एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि करीब 13 क्वार्टर के ताले टूटे हैं। इनमें दो-तीन क्वार्टर से नकदी व गहने चोरी हुए हैं। बाकी क्वाटर्स से छोटे-मोटे सामान की चोरी हुई है। उन्होंने वारदात में किसी बाहरी गैंग के होने की आशंका जताई है। महिला थाने में पदस्थ आरक्षक रवीश काम्बले के घर से उनकी पत्नी के जेवरात व नकदी, महिला आरक्षक पूर्णिमा के घर से भी उनके गहने चोरी हुए हैं। अभी जांच की जा रही है।

Back to top button