मध्य प्रदेश

लड़की के पिता से बोला युवक, ‘मुझे अपनी बेटी दे दो, चाहो तो अपने लिए मेरी मां ले लो

फ्री फायर गेम की दोस्ती नाबालिग के लिए बनी मुसीबत, पहले प्यार फिर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में ऑनलाइन फ्री फायर गेम ने एक 16 वर्षीय छात्रा और उसके पूरे परिवार का जीना मुहाल कर दिया है। लॉकडाउन में पिता ने बेटी को यह सोचकर मोबाइल दिलाया था कि वह उससे पढ़ाई करेगी, लेकिन वह फ्री फायर गेम्स खेलने लगी। इसी खेल के माध्यम से उसकी दोस्ती झारखंड के एक लड़के से हो गई। कुछ ही समय में दोस्ती गहरी होती चली गई। उस लड़के ने छात्रा से उसके सारे पासवर्ड, सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड पूछकर हैक कर लिए और वह उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसके ही पिता को वॉटसएप पर भेजने लगा।
कहता है कि मुझे तेरी बेटी चाहिए। चाहे तो तू अपने लिए मेरी मां ले ले। साथ ही धमकी दी है कि बेटी को कभी भी आकर उठाकर ले जाऊंगा या फ्री गेम्स के जरिए आत्महत्या करवा दूंगा। अब तीन महीने से एक पिता बेटी के लिए नौकरी छोड़कर उसकी देखभाल कर रहा है। पीड़ित पिता ने अब एसएसपी ग्वालियर से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, शहर के जनकगंज एबी रोड निवासी 16 वर्षीय लड़की दसवीं की छात्रा है। उसके पिता एक व्यापारी के यहां मुंशी हैं। उनका एक बेटा और बेटी भी है। लॉकडाउन में जब पूरा देश घरों में कैद था, तभी छात्रा के पिता ने उसे एक एंड्राइड मोबाइल खरीदकर दिया था। उन्हें लगा इससे बेटी को पढाई में मदद मिलेगी और देश दुनिया की भी हर खबर उन तक पहुंचेगी, लेकिन बेटी पढ़ाई के साथ-साथ उस पर ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने लगी। इसी दौरान उसकी ऑनलाइन गेम्स खेलते हुए झारखंड निवासी सन्नी उर्फ एचआर से दोस्ती हो गई।
गेम्स खेलने के बीच हुआ प्यार
पहले दोनों गेम्स के जरिए बातचीत करते थे फिर उनके बीच गहरी दोस्ती हो गई। एक दूसरे को प्रेम का इजहार भी कर दिया। इस दौरान सन्नी ने छात्रा को बातों में लेकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड पूछ लिए। कुछ दिन बाद वह छात्रा के सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करने लगा। उसके फोटो-VIDEO हैक कर लिए। इसके बाद मॉर्फ्ड न्यूड फोटो और वीडियो भेजने लगा। कर बोला लड़की को खुदकुशी का टास्क देकर छीन लूंगा। वह छात्रा और उसके परिवार को ब्लैकमेल करने लगा। इससे पूरा घर परेशान हो गया तो छात्रा ने उससे बातचीत बंद कर दी।
मिल रही धमकियां
छात्रा के पिता ने पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी सन्नी उर्फ एचआर उससे कहता है कि उसे उसकी बेटी चाहिए। वह उसे किसी हालत में नहीं छोड़ेगा। वह साफ शब्दों में कहता है कि मुझे अपनी बेटी दे दे, चाहे तो तू अपने लिए मेरी मां को ले ले। इतना ही नहीं, उसने बेटी को अपहरण कर ले जाने की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि यदि पुलिस में शिकायत की तो ऑनलाइन गेम्स के जरिए तेरी बेटी को आत्महत्या के लिए टॉस्क देकर हमेशा के लिए छीन लूंगा। आरोपी से लगातार मिल रही धमकियों के चलते छात्रा और उसका पूरा परिवार दहशत में है। वहीं, एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि माता-पिता ने शिकायत की है। उनकी शिकायत पर जल्द एक्शन लेकर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Back to top button