नई दिल्ली

एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी की स्वयंसेविकाओं को सुरक्षा, स्वाभिमान व स्वावलंबन के साथ आत्मविश्वास पूर्वक जीवन जीने की दिलाई शपथ …

नई दिल्ली। नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर मिशन शक्ति फेस 3 के अंतर्गत एनकेबीएमजी कॉलेज चंदौसी की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रीता व डा नीता गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं को समाज में सुरक्षा स्वाभिमान व स्वावलंबन के भाव के साथ आत्मविश्वास पूर्वक जीने की शपथ दिलाई।

डा रीता ने कहा कि नवरात्रि में कन्या पूजन भारतीय समाज में बालिकाओं के सम्मान का प्रतीक है। हमारे देश की संस्कृति में समाज में नारी का स्थान सदैव सम्मानित व पूजनीय ही रहा है। वह शक्ति का प्रतीक मानी जाती है। डा नीता गुप्ता ने स्वयंसेविकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी महिलाओं को अपनी रुचि के अनुरूप अंतर्निहित क्षमताओं को पहचानना चाहिए और आत्मनिर्भर होकर परिवार समाज के विकास में सहयोग देना चाहिए।

Back to top button