मध्य प्रदेश

प्रदेश से छिन गया सोया स्टेट का तमगा,  आयात की जा रही है दाल, कांग्रेस ने कहा-ये बीजेपी का षड़यंत्र…

भोपाल. मध्य प्रदेश से सोया स्टेट का तमगा छिन गया है. ने इसके लिए बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उसने कहा बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है. इसलिए दाल बाहर से आयात की जा रही है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीजेपी यह सब कुछ षड्यंत्र के तहत कर रही है. भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस वार्ता ली. उन्होंने कहा बीजेपी किसान विरोधी पार्टी है. जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से किसानों की हालत खराब हो गई है. रावण रूपी अहंकार किसानों को बर्बाद कर रहा है.

जीतू पटवारी ने कहा-पिछले साल मप्र में 70 फीसदी सोयाबीन खराब हो गया था. आज तक सरकार ने उसकी भरपाई नही की है. प्रदेश से सोया स्टेट का तमगा भी छिन गया. कांग्रेस ने सोयाबीन की खराब हुई फसल का सर्वे करवाने की मांग की. पटवारी ने आरोप लगाया कि बाहर से सोयाबीन खरीद कर सरकार किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही है. किसानों को 9 से 12 हजार रुपये क्विंटल के भाव से सोयाबीन का बीज खरीदना पड़ रहा है. बीमा की राशि भी किसानों को नहीं दी जा रही है. खराब बीज किसानों को दिया जा रहा है. सरकार ने जो बीज सोयाबीन का दिया था वो उगा ही नहीं.

जीतू पटवारी ने कहा मध्यप्रदेश में एक करोड़ किसान खेती करते हैं. बीते तीन साल में दाल के एक्सपोर्ट पर बैन लगा हुआ था. सरकार अब बाहर से दाल खरीद रही है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा. 15 लाख मीट्रिक टन दाल आयात की जा रही है. लॉक डाउन के दौरान किसान प्रभावित हुए हैं. बीजेपी कहती है कि हमारी सरकार किसानों का कर्ज माफ न करने के कारण गिरी. लेकिन जब कांग्रेस के 25 विधायकों ने कर्ज माफी की जानकारी मांगी तो सरकार जानकारी नहीं दे पा रही है.

Back to top button