मध्य प्रदेश

जयविलास पैलेस घूमने आई लड़की हुई युवराज महान आर्यमन की दीवानी, महल के कमेंट बुक में लिखा- ‘मुझे अपनी रानी बना लीजिए’…

ग्वालियर. मध्य प्रदेश की सिंधिया रॉयल फैमिली अपनी कई खासियतों के लिए मशहूर है. यहां का जय विलास महल में आने वाले लोग राज परिवार के शाही रहन सहन को देख उनके मुरीद हो जाते हैं, लेकिन करवा चौथ के दिन महल घूमने आई एक लड़की तो युवराज महान आर्यमन सिंधिया की दीवानी हो गई. लखनऊ से आई सैलानी निशा सिंह जयविलास पैलेस में राज परिवार के शाही रुतबे, आर्यमन की तस्वीर और प्रोफाइल देख उनकी मुरीद हो गई. निशा ने जयविलास महल की कमेंट बुक में लिखा, ‘प्लीज युवराज आर्यमन मुझे कॉल करिए, नंबर लिखकर जा रही हूं. निशा ने लिखा कि आपके लिए हजार लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी अपनी रानी बना लीजिए.’

ग्वालियर रियासत का जयविलास पैलेस देश ओर दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. इसे देखने के लिए सात समंदर पार से भी लोग आते हैं. बुधवार को करवा चौथ के दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली निशा सिंह भी जयविलास पैलेस को देखने के लिए अपनी बहन के साथ ग्वालियर आई थी. निशा की छोटी बहन ग्वालियर के सिंधिया कन्या विद्यालय में पढ़ती है. ग्वालियर आई निशा अपनी बहन के साथ घूमने के लिए जयविलास महल पहुंची थी. महल में घूमने के दौरान निशा ने युवराज महान आर्यमन सिंधिया की जिंदगी के बारे में पढ़ा तो निशा उनकी दीवानी हो गई. निशा सिंह ने जयविलास पैलेस देखने के बाद पैलेस के कमेंट बुक में लिखा- ‘प्लीज युवराज आर्यमन मुझे कॉल करिए, नंबर लिखकर जा रही हूं. आपके लिए हजार लड़कियां रानी बनना चाहेंगी, मुझे भी उनमें से एक रानी बना लीजिए.’

निशा ने कहा कि पहली बार कोई रॉयल फैमली का युवराज देखा है, जो इतना सिंपल है. नॉर्मल स्कूल से स्कूलिंग की है, चाहते तो विदेश जा सकते थे, उसने लिखा कि पैलेस में 400 रूम हैं, मैं आपकी रानी बन जाउंगी, तो मुझे भी एक रूम मिल जाएगा. मैं युवराज की लाइफ स्टाइल की दीवानी हूं. निशा ने कहा कि अगर महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने का मौका मिला तो वो उनसे गुजारिश करेगी कि मुझे एक बार रॉयल ट्रीटमेंट का आनंद दिलवा दीजिए.

उल्लेखनीय है कि महान आर्यमन 26 साल के हो चुके हैं. महाआर्यमन ने भी अपने पिता की तरह ही दून स्कूल से पढ़ाई की है. आगे की पढ़ाई के लिए वह अमेरिका चले गए. युवराज ने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ग्वालियर राजघराने के वारिस युवराज महान आर्यमन अभी राजनीति के गुर सीख चुके हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में मां प्रियदर्शिनी सिंधिया के साथ अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया था. वहीं महान आर्यमन ग्वालियर क्रिकेट एसोशिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं.

Back to top button