छत्तीसगढ़बिलासपुर

स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए मसाले से पकेगा ट्राइबल हाॅस्टल में खाना…

बिलासपुर। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर के निर्देश के बाद आदिवासी विकास विभाग ने शुरूआत में निगम के स्व सहायता समूह से लगभग एक लाख रूपये के मसाला सामान की खरीदी की है। मसाले का उपयोग विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में संचालित हाॅस्टल में भोजन के लिए किया जाएगा। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने गोठान में बने मसाले आज कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर और महापौर रामशरण यादव से मिलकर भेंट किए इस दौरान निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी और अपर कमिश्नर राकेश जायसवाल उपस्थित रहें।


टीएल बैठक में कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर द्वारा आदिवासी विकास विभाग को हाॅस्टल में छात्रों के लिए बनने वाले खाद्य सामानों के लिए मसाला सामान निगम के स्व सहायता समूह से खरीदने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आदिवासी विकास विभाग द्वारा प्रारंभ में शहर के 14 हाॅस्टलों के लिए समूह को लगभग एक लाख रूपये के मसाला का आर्डर दिया गया था,जिसे समूह द्वारा तैयार कर सप्लाई किया गया। आदिवासी विकास विभाग द्वारा निगम क्षेत्र में 20 हाॅस्टल संचालित किए जा रहे हैं जिनमें से 14 हाॅस्टल के लिए मसाले की खरीदी की गई है,शेष हाॅस्टल के लिए भी मसाला सामग्री समूह की महिलाओं द्वारा आपूर्ति की जाएगी। कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने इस अवसर पर समूह की महिलाओं से कहा आत्मनिर्भर बनने और रचनात्मकता के इस सफर को बेहतर ढंग से जारी रखें और माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार सी मार्ट के लिए भी तैयार रहें।

मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित हो रहें गोठान

बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय है जहां संचालित गोठान मल्टी एक्टिविटी सेंटर के रूप में विकसित होते जा रहें हैं। जहां खाद,फिनाइल,गोकाष्ट और मिट्टी के सजावटी सामान के बाद अब राशन और मसाला सामान भी तैयार किए जा रहें हैं। गोठान में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा हल्दी,धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, मसाला पाउडर, जीरा, आचार, पापड़ तैयार किया जा रहा है.इसके साथ ही समूह द्वारा वाशिंग पाउडर, चना, मटर, आलू, दाल, खाने का तेल, सोयाबीन बड़ी, प्याज,  लहसून की आपूर्ति की जा रही है। ये सारे उत्पाद किफायती दाम पर उपलब्ध हैं।

Back to top button