नई दिल्ली

मुख्यमंत्री ने करवाई हृदय रोग से पीड़ित मासूम के इलाज की व्यवस्था, मुंबई के निजी अस्पताल में होगा उपचार, सीएम की सभा में बच्चा फेंकने का मामला…

नई दिल्ली। कुशवाहा समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे थे। सभा समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री जाने वाले ही थे तभी सभा में बैठे एक शख्स ने अपने बच्चे को मंच के पास फेंक दिया। ये नजारा देख वहां हड़कंप मच गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने दंपत्ति की समस्या सुनने के लिए उन्हें अपने पास मंच पर बुला लिया। महिला ने मुख्यमंत्री को बताया गया कि बच्चे के दिल में छेद है और ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है।

मामला मध्य प्रदेश के सागर में रविवार को सामने आया था। CM शिवराज ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को आश्वस्त किया कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी। प्रदेश के मुखिया ने पास ही मौजूद कलेक्टर दीपक आर्य को फरियादी के मामले में तत्काल कार्रवाई कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इधर सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए बालक नरेश को पहले सिद्धांत अस्पताल भोपाल स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भेजा गया। जहां से अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मुंबई की नारायणा अस्पताल के लिए रेफर करने की सलाह दी गई।

आज कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान सागर रेलवे स्टेशन हमसफर यात्री गाड़ी से एसी 3 में रिजर्वेशन करा कर बालक नरेश एवं माता नेहा को मुंबई के लिए रवाना किया। 

Back to top button