फिल्म जगत

स्वीटी छाबड़ा का गाना ‘बनारस की पान’ गाना का टीजर रिलीज

मुंबई,

भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री स्वीटी छाबड़ा के गाना 'बनारस की पान' गाना का टीजर रिलीज हो गया है। स्वीटी छाबड़ा इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका वीडियो सांग यूट्यूब चैनल पर काफी वायरल हो रहा है। स्वीटी छाबड़ा के शानदार अदाकारी से भरपूर हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'बरसात का मौसम' मिलियन क्लब में शामिल हो गया है।

इस गाने को मिलियन की तादाद में यूट्यूब पर व्यूज में मिले हैं। इसके साथ ही स्वीटी छाबड़ा आने वाला वीडियो सांग 'बनारस की पान' का टीजर रिलीज किया गया है। इस गाने का टीजर स्वीटी छाबड़ा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर है।

स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस प्रस्तुत इस गाने की झलक में स्वीटी छाबड़ा की अदायगी एवं भेषभूषा देखकर फिल्म उमराव जान की रेखा की याद ताजा हो रही है। उनका डांस मूमेंट और एक्सप्रेशन हर किसी का मन मोह रहा है। वहीं सिंगर सोनी सरगम की सुरीली आवाज लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। वीडियो सांग 'बरसात का मौसम' के गीतकार अमर बेडसी एवं संगीतकार शीबू देब हैं। डीओपी चितरंजन ढाल, कोरियोग्राफर अश्विन मास्टर, आर्ट डायरेक्टर राम विश्वकर्मा, एडीटर एवं डीआई साहिल बाबू हैं।

Back to top button