मध्य प्रदेश

अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा मनुआभान टेकरी पर लगाई जाएगी – मुख्यमंत्री श्री चौहान

शहीद हेमू कालानी की गाथा स्कूली पाठ्यक्रम में पढ़ाई जायेगी,  रविन्द्र भवन में हुआ शहादत का स्मृति प्रसंग

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अमर शहीद हेमू कालानी का 100वां जन्म-दिवस है। उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में फाँसी के फंदे को चूम लिया था। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा भोपाल में मनुआभान टेकरी पर लगाई जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान अमर शहीद हेमू कालानी के जन्म-दिवस पर रविन्द्र भवन परिसर में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत भोपाल के कार्यक्रम में शामिल हुए। सिंधी समाज के प्रतिनिधि और समाज के लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को समाज के लोगों ने प्रतीक-चिन्ह भेंट किया। मुख्यमंत्री ने भजन वीडियो एलबम का विमोचन किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालानी की गाथा प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में पढा़ई जायेगी। वे सिंधी समाज और भारत माँ के गौरव थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में शहीद हेमू कालानी की जीवन बलिदान गाथा पर केन्द्रित नाट्य भी देखा। उन्होंने नाट्य में किरदार निभाने वाले कलाकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को किया नमन

इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी भगत सिंह,  राजगुरू और सुखदेव को शहीद दिवस पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमर शहीद हेमू कालाणी और प्रसिद्ध समाजवादी नेता तथा विचारक डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती पर उनका स्मरण किया।

Back to top button