मध्य प्रदेश

राजस्थान में गैंगवार में मारे गए गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे ने किया छात्र का अपहरण, चलती कार में मारपीट कर चौराहे पर फेंका

छात्र के आरोपी यासीन मलिक

भोपाल। जून 2022 में राजस्थान में गैंगवार में मारे गए कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार मलिक के बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर भोपाल में बीटेक कर रहे स्टूडेंट का अपहरण कर चलती कार में छात्र के साथ मारपीट की। वह तीन घंटे तक राजधानी की सड़कों पर छात्र को लेकर कार से घुमाता रहा। फिर छात्र को रत्नागिरी चौराहे पर फेंककर भाग गया। जाते-जाते आरोपी छात्र सिद्धार्थ भूषण को धमकी देकर गए थे कि यदि पुलिस से शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद छात्र ने पिपलानी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, धमकी का केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पिपलानी पुलिस के मुताबिक, सिद्धार्थ भूषण (20 वर्ष) भोपाल के टीआईटी कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार को कॉलेज में फिल्म स्टार अरबाज खान का कार्यक्रम था। कार्यक्रम देखने के लिए सिद्धार्थ कालेज पहुंचा। दोपहर दो बजे वह कालेज के गेट पर था, तभी कालेज में पढऩे वाला यासीन मलिक पिता मुख्तार मलिक अपने साथी यश खरे के साथ आया। दोनों सिद्धार्थ को गाली देने लगे। उनके हाथ में डंडे थे।

उनसे बचने के लिए सिद्धार्थ ने कोकता की ओर दौड़ लगा दी। यह देख यासीन और यश ने उसे पकड़ लिया। डंडे से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने सिद्धार्थ को जबरदस्ती आई-20 कार में बैठाया और मारपीट करने लगे। यासीन बार-बार अपनी जेब में हाथ डालकर बोल रहा था कि ज्यादा चिल्ला चोट की तो जान से मार दूंगा। इसके बाद मारते हुए सिद्धार्थ को पुराने शहर ले गए। शाम करीब पांच बजे रत्नागिरी चौराहे पर फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी यश खरे को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि यासीन फरार है।

सिद्धार्थ पर भी एक छात्रा ने लगाए धमकी के आरोप

कालेज छात्रों का विवाद यहीं नहीं थमा। इसी कालेज में बीकॉम में पढने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि मैं हथाईखेड़ा डेम के रेस्टोरेंट पर यासीन मलिक और यश खरे के साथ बैठी थी। तभी सिद्धार्थ भूषण आया। वह गुस्से में था। गालियां देने लगा। कहने लगा कि अभी तू दोस्तों के साथ बैठी है। कभी अकेले में मिली तो जान से मार दूंगा। इस पर पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

एक अन्य छात्र ने यासीन और यश पर बेल्ट से पीटने का आरोप लगाया

कल्पना नगर निवासी अभिषेक तिवारी इसी कॉलेज में बीटेक का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि यासीन मलिक और यश खरे ने उसके साथ कैंटीन के बाहर मारपीट की है। गुरुवार को वह केंटीन में बैठा था। तभी कुछ लड़के बगल से निकले। इस दौरान एक लड़के का हाथ उससे टकरा गया। इसके बाद वह केंटीन के बाहर चला गया। यासीन और यश ने बेल्ट और हाथ-मुक्कों से उसके साथ मारपीट की है। अभिषेक की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Back to top button