देश

जहरीली शराब पीने से अब तक 8 लोगों की हुई मौत, ग्रामीणों में भारी आक्रोश…

समस्तीपुर। छठ की संध्या अर्घ्य के दिन दोस्तों के साथ शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य की स्थिति काफी गंभीर है। उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले जिले में 7 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। ऐसे में इस बात की काफी शंका है।

मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नरघोघी टोला खैरवन निवासी गांगो दास के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है। उसके साथी पंकज कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। पिता गांगो दास ने कहा- ‘छठ पूजा के संध्या अर्घ्य के दिन 10 नवंबर की शाम उसने अपने दोस्त पंकज व गंगा राम के साथ दारू पी थी। इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई।’ घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, युवक की संदिग्ध मौत के बाद अब तक पुलिस व प्रशासन के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

पिछले 10 दिनों में जहरीली शराब से 7 लोगों की गईं जानें

बता दें, पिछले 10 दिनों में जिले में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है। पटोरी थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत में दिवाली से एक दिन पहले संदिग्ध हालत में चार लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में BSF के सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, आर्मी जवान मोहन कुमार, किसान श्यामनंदन चौधरी व मजदूर वीरचंद्र राय शामिल थे।

वहीं, तारापुर धमौन में 2 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी। मृतकों में रंजीत कुमार सिंह व धनंजय कुमार शामिल थे। इसके बाद पटोरी थाना क्षेते के सिंघिया चौर में घूमने गए पांच नाबालिग दोस्तों ने जहरीली शराब पी थी। इसमें मोहन राय का पुत्र मुन्ना कुमार (15) अरविंद राय का पुत्र छोटू कुमार (14), लग्न देव राय का पुत्र रवि कुमार (17), गौरी शंकर राय का पुत्र रौशन कुमार (16) व चंद्रदेव राय का पुत्र आनंद कुमार (17 वर्ष) शामिल थे।

Back to top button