छत्तीसगढ़पेण्ड्रा-मरवाही

माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों के जबरन वसूली पर एसडीएम ने आगामी 2 माह तक लगाई रोक

पेंड्रा (अमित रजक)। पेंड्रा मरवाही क्षेत्र में माइक्रोफाइनेंस कम्पनियों पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। इन कम्पनियों के जबरन वसूली पर जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो के हस्तक्षेप के बाद पेंड्रारोड के एसडीएम मयंक चतुर्वेदी ने आगामी 2 माह तक इन कम्पनियों को गरीब मजदूरों से जबरन वसूली करने से सख्त मना किया है।

माइक्रो फाइनेन्स कम्पनियों की वसूली से क्षेत्र की जनता परेशान है। अभी अभी 2 महीने के लाक डाउन के बाद मजदूर वर्ग काम में जाना प्रारम्भ ही किये हैं कि इन कम्पनियों की वसूली चालू हो गई है। इन कम्पनियों की वसूली से मध्यम व गरीब तबके के लोग बहुत परेशान थे। इन्हीं परेशानी को देखते हुए मरवाही के जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने इनकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम से लेकर स्थानीय प्रशासन व पुलिस से की थी।

शुभम पेन्द्रो की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मयंक चतुर्वेदी ने सभी माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों को 2 महीने तक ऋण वसूली करने से मना कर दिया है और जबरन वसूली करने पर तहसीलदार से लेकर थाना प्रभारियों तक को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button