फिल्म जगत
रितेश पांडे, हर्षिका पूनाचा का गाना ‘गाल के तोहरा डिंपल’ रिलीज
मुंबई
भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक रितेश पांडे और अभिनेत्री हर्षिका पूनाचा का गाना 'गाल के तोहरा डिंपल' रिलीज हो गया है। गाल के तोहरा डिंपल' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को रितेश पांडे ने रोमांटिक अंदाज में गाया है। किरण साहनी ने भी इस गाने में आवाज दी है। गाने के वीडियो में रितेश पांडे और हर्षिका पूनाचा की जोड़ी लंदन के मन लुभावन लोकेशन पर मस्ती और डांस करती हुए नजर आ रही है।
फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनी भोजपुरी फिल्म 'सनम मेरे हमराज' का गाना 'गाल के तोहरा डिंपल' के गीतकार संतोष पुरी हैं।संगीतकार मधुकर आनंद हैं।फ़िल्म के प्रोड्यूसर ज्योति देशपांडे, अभय सिन्हा हैं। इस फिल्म का म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के पास है।