मध्य प्रदेश

खुलासा: पिता की सेवा न करना पड़े, इसलिए कलयुगी बेटे ने कर दी हत्या

26 नवंबर को काम से लौट रहे पिता की चाकू मारकर कर दी थी हत्या

जबलपुर। 26 नवंबर को हुई वृद्ध की हत्या का राज खुल गया है। हत्या करने वाला आरोपी बेटा निकला। जिसके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के अनुसार मृतक मुन्नालाल और उसके बेटे बृजेद्र का आए दिन विवाद होता था, जिसके बाद बेटे ने ही पिता की हत्या करना स्वीकार किया है।
हत्यारे बेटे ने पुलिस को बताया वह पेशे से ड्रायवर है। वह हत्या वाले दिन पारले फैक्ट्री रिछाई से माल लोड कर छिंदवाडा जा रहा था, भेडाघाट के पास सूचना मिलने पर वह वाहन रोड किनारे खडा कर वापस पहुंचा था। जबकि पुलिस ने पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि घटना वाले दिन बृजेन्द्र के वाहन में ग्राम निपनिया में डीजे लोड हो रहा था, इस दौरान बृजेन्द्र 2 घंटे निपनिया गांव से गायब रहा। शंका होने पर मृतक मुन्नालाल के पुत्र बृजेन्द्र प्रजापति उर्फ बिज्जू को अभिरक्षा में लेकर कडाई से पूछताछ की तो ब्रजेन्द्र ने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पिता मुन्नालाल प्रजापति मानसिक रूप से कमजोर था एवं घर में खाना खाते या सोते-उठते समय अचानक लैट्रिन बाथरूम कर लेता था, जो उसे ही साफ सफाई करनी पड़ती थी। वो इस काम से परेशान हो गया था। करीब एक महीने पूर्व से ही पिता की हत्या करने का मन बना लिया था। 26 नवंबर को उसके पिता मुन्नालाल रांझी से काम करके लौट रहे थे, रास्ते में नहर किनारे मौका पाकर उसने पहले पिता मुन्नालाल के चेहरे पर चाकू से वार किया, पिता मुन्नालाल के जमीन पर गिर जाने पर पैर से गला दबाकर पिता की हत्या कर दी थी। आरोपी बेटे की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के वक्त पहने कपड़े, जूते जप्त करते हुये आरोपी बिज्जू उर्फ बृजेश प्रजापति को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Back to top button