धर्म

कोरोना संक्रमण से राहत मिलते ही उज्जैन महाकाल मंदिर गर्भगृह में आम दर्शनार्थियों को फिर से एंट्री ….

उज्जैन। मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के कुछ धीमा पड़ने का संकेत मिलने के साथ ही रियायतें मिलने लगी हैं। इसी क्रम में बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार से भाजपा सरकार ने सबसे पहले महाकाल के गर्भगृह में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू कर दिया गया है। कोरोना मामले बढ़ने के चलते महाकाल के गर्भगृह में पिछले डेढ़ महीने से प्रवेश बंद था।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई अन्य छूट देने का भी फैसला किया है। विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 250 से बढ़ाकर असीमित कर दी गई है। हालांकि सरकार ने साथ में यह भी चेतावनी दी है कि कोरोना को लेकर लापरवाही ठीक नहीं है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल जारी रखने के लिए भी कहा गया है।

Back to top button