देश

पंजाब सरकार अब युवाओं को फोकट में करवाएगी UPSC की तैयारी …

पटियाला ।  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एलान किया है कि उनकी सरकार नई योजनाओं को शुरू करेगी. इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ब्याज मुक्त कर्ज मुहैया करवाया जाएगा. इसके अलावा युवाओं को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा समेत अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी. यही वजह है कि पंजाब सरकार 10 अत्याधुनिक कोचिंग केंद्र भी खोलेगी, जहां युवाओं को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी.

सीएम मान ने कहा कि हम एक नया कार्यक्रम शुरू करेंगे, जिसके तहत हम यूपीएससी परीक्षाओं के लिए युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देने के लिए 10 केंद्र खोलेंगे. पंजाब से भी देश को अधिक से अधिक आईपीएस और आईएएस अधिकारी मिलने चाहिए.

सीएम मान ने कहा कि हम एक नया कार्यक्रम शुरू करेंगे, जिसके तहत हम यूपीएससी परीक्षाओं के लिए युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण देने के लिए 10 केंद्र खोलेंगे. पंजाब से भी देश को अधिक से अधिक आईपीएस और आईएएस अधिकारी मिलने चाहिए.

छात्रों में मुफ्त में यूपीएससी की कोचिंग देने की व्यवस्था कई राज्यों में पहले से है. इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार और मध्य प्रदेश राज्य शामिल हैं. हालांकिन इन राज्यों में चल रहें यूपीएससी तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटरों में आर्थिक रूप से कमजोर मेधावियों की ही दाखिला मिलता है.

Back to top button