देश

एक अक्टूबर को फरीदाबाद की धरती से विपक्ष पर बरसेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बल्लभगढ़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार में अक्टूबर को एक रैली को संबोधित करेंगे। गौर रहे कि पीएम लोकसभा चुनाव में भी दौरे पर नहीं आए थे। भाजपा के पहले भी फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सात विधायक थे और एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त था। इसलिए भाजपा अपनी राजनीतिक भूमि को किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहती।

इस रैली के आयोजन को लेकर व्यवस्था संयोजक एवं मुख्यमंत्री के निवर्तमान राजनीतिक सचिव अजय गौड़ ने पलवल के उपायुक्त डा. हरीश कुमार, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन के साथ पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव गदपुरी टोल प्लाजा के पास पड़े खाली मैदान का जायजा लिया।

इस स्थल पर दो वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली का आयोजन किया था। रैली से भाजपा उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव प्रचार में सहायक साबित हो सकती है। पीएम की रैली से भाजपा के प्रत्याशियों को सबसे ज्यादा लाभ हो सकता है।

Back to top button