सवाई माधोपुर में कार सवार 6 लोगों मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी पिकअप चालक गिरफ्तार
सवाई माधोपुर.
सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर 5 मई को हुए सड़क हादसे में 6 जिंदगियों को मौत के आगोश तक पहुंचाने वाले आरोपी चालक, पिकअप मालिक और उसके सहयोगी को बौंली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर जगदीश ने बताया कि 5 मई को एक्सप्रेस-वे पर पिकअप की टक्कर से सीकर निवासी कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई थी और दो बालक घायल हुए थे।
मामले में मृतक कैलाश चौधरी के भाई उम्मेदसिंह पुत्र हीरालाल जाट निवासी सीकर ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया था। पुलिस की स्पेशल टीमें हफ्तेभर से आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से बौंली थाना पुलिस ने लापरवाह चालक राजेश पुत्र हनुमान मीणा निवासी बड़ागांव, पिकअप मलिक इंदरराज पुत्र गिरिराज माली और उसके सहयोगी वीरसिंह पुत्र गिरिराज माली को गिरफ्तार किया है। दरअसल पिकअप अवैध बजरी परिवहन के व्यवसाय में संलिप्त थी और एक्सप्रेस वे पर बने हुए अस्थाई बजरी स्टॉक से बजरी भरने के लिए जा रही थी। पिकअप चालक इतना बेपरवाह था कि उसने पीछे आ रही गाड़ी को भी नहीं देखा और अचानक एक्सप्रेस वे पर ही यू टर्न ले लिया, जिससे पीछे से आ रही कार जिसमें पूरा परिवार सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन के लिए जा रहा था, पिकअप से टकरा गई और हादसे में सीकर निवासी 6 लोगों की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए, जिनका अभी भी जयपुर में उपचार चल रहा है। पिकअप लेकर मौके से फरार हुए चालक समेत पिकअप के मालिक और उसके सहयोगी को बौंली थाना पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।