देश

पथगामिनी पटल से बालकवि सम्मेलन का आयोजन…

साहित्यिक गतिविधियों हेतु प्रसिद्ध पथगामिनी पटल पर, देश के पहले प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को याद करते हुए बाल दिवस के दिन नन्हे – मुन्ने, चुलबुले, हंसमुख बच्चों द्वारा बहुत ही सुन्दर-सुन्दर कविताएं पढ़ी गईं। आयोजन था बाल कवि सम्मेलन का। पहले कवि के रूप में बाल कवि तनय जो नेहरु जी के भेष-भूषा में बड़े ही सुन्दर लग रहे थे, कि प्रस्तुति भी निडरता के साथ लाजवाब रही वहीं राधिका शर्मा की कविताएं गहरे भाव में डूबी रही।

नन्हें बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत तथा नेहरू जी से संबंधित रचनाएं सुनकर श्रोतागण भी वाह-वाह करने से खुद को नहीं रोक सके। बालकवि आर्नव तिवारी की कविता में अंधेरे को मिटाने की बात रही प्रस्तुति भी बेहतरीन रही। बाल कवयित्री अनुभवी गुप्ता एवं तान्या की कविताएं भी एक से बढ़कर एक रहीं। सभी बच्चे हुनर से भरे हुए लगे। पटल की संस्थापिका एवं संचालिका मंजुला श्रीवास्तवा द्वारा बच्चों के साथ बातचीत करते हुए बच्चों से संबंधित कई जानकारियां मिली जो बच्चों के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करते हैं।

-पंकज तिवारी, नई दिल्ली

Back to top button