लखनऊ/उत्तरप्रदेश

अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डा रीता के संयोजन में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन ….

चन्दौसी । एन के बी एम जी पी जी कालेज, चन्दौसी में 14 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत प्राचार्या डा अलका रानी अग्रवाल के निर्देशन व अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्रभारी डा रीता के संयोजन में ” विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस ” पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें 14 अगस्त 1947 में आज़ादी से एक दिन पूर्व भारत विभाजन की दास्तान को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से प्रदर्शित किया गया ।

बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा कु. अनामिका श्रीवास्तव ने पी पी टी द्वारा भारत – पाकिस्तान बंटवारे के दुष्प्रभावों को प्रस्तुत किया ।   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सोमपाल सिंह ने छात्राओं को राष्ट्र की एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखने व साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ मिलजुल कर रहने के लिए प्रेरित किया ।

प्राचार्या द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर किया गया व छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु कहा गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ रीता द्वारा किया गया । इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डा सुमिता शर्मा , असिस्टेंट प्रोफेसर डा रंजना अग्रवाल , डा बबीता, डा नीता गुप्ता, डा अनुभा गुप्ता, आरती ओझा,अमनदीप कौर, प्रियंका , शीतल गहलौत, डा इमराना,अंजुली अग्रवाल आदि सहित अनेक छात्राएँ उपस्थित रहीं ।

Back to top button