विरोधियों ने रची बाबा साहब के नाम पर मुझे बदनाम करने की करतूत : नीरज निगम

गुना। अंबेडकर जयंती के अवसर पर बाबा साहब की मूर्ति के पास चप्पल उतारने के आरोपों का सामना कर रहे सिंधिया समर्थक नेता नीरज निगम ने इसे विरोधियों का षडय़ंत्र बताया है। निगम ने कहा कि मैने भी नियत स्थान पर चप्पलें उतारीं थीं, लेकिन मेरे विरोधियों ने षडय़ंत्र पूर्वक मुझे बदनाम करने की नीयत से मेरी चप्पलें बाबा साहब की मूर्ति के निकट रख दी गईं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे।

निगम ने कहा मेरे विरोधियों द्वारा मेरे ख़िलाफ़ षडयंत्र रचा गया है, और कूटरचित झूंठी खबर प्रकाशित करवाई गई है। मैं भी बाबासाहब का ही अनुयायी हूँ, और पिछले 35 वर्षों से बाबा साहब की जयंती एवं पुण्यतिथि पर उनके चरण वंदन करता आ रहा हूँ । जहां तक जूते चप्पल उतारने का सबाल है तो जहां सभी लोगों ने अपने जूते चप्पल उतारे थे वही मेने भी उतारे थे । अब मेरी चप्पल वहाँ किसने पहुंचाई और किसने फोटो खींचा , यह भी जांच का विषय हे । जिन्होंने भी मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र रचा और मुझे व्यक्तिगत रूप से बदनाम करने की कोशिश की है, में उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाऊंगा, और कोर्ट में मानहानि मुकदमा भी दर्ज करवाऊंगा। फिर भी शहरवासियों की नजर में मुझसे कोई भूल हुई हो तो में खुले हृदय से क्षमाप्रार्थी हूँ ।