मध्य प्रदेश

यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एफआईआर को लेकर ओबीसी महासभा आक्रोशित, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

स्वामी प्रसाद मौर्य पर ग्वालियर में किया गया है मामला दर्ज

ग्वालियर। ग्वालियर में हिंदू महासभा के प्रदर्शन के बाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर मामला दर्ज होने पर ओबीसी महासभा भड़क गई है। महासभा पदाधिकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुई एफआईआर की निष्पक्ष जांच करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है। उनका कहना है कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो ओबीसी महासभा एक बड़ा आंदोलन करेगी। साथ ही ग्वालियर से लेकर संसद तक सड़कों पर उतरेगी।

यह चेतावनी ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर के क्राइम ब्रांच थाना मे हिंदूवादी संगठनों द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसको लेकर ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों में काफी रोष है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि उक्त एफआईआर पर निष्पक्ष जांच की जाए तथा महंत राजू दास द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य का गला काटने वाले वक्तव्य पर एफआईआर दर्ज हो, अन्यथा सड़क से संसद तक पूरे देश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। इस कार्रवाई का ओबीसी महासभा विरोध कर रही है।

Back to top button