महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी (सपा) ने गुरुवार को 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की। राकांपा (एसपी) ने पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के खिलाफ युगेंद्र पवार को मैदान में उतारा। युगेन्द्र अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास के पुत्र हैं।
राकांपा (सपा) की सूची में शामिल अन्य लोगों में इसके राज्य प्रमुख जयंत पाटिल (इस्लामपुर), जितेंद्र अव्हाड (मुंब्रा-कलवा), अनिल देशमुख (काटोल), हर्षवर्द्धन पाटिल (इंदापुर) और दिवंगत आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल शामिल हैं जो (तासगांव-कवथेमहांकल) पदार्पण कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव में एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को पुणे जिले के बारामती संसदीय क्षेत्र में 5,73,979 वोट मिले थे, जबकि वह अपनी भाभी और एनसीपी (सपा) नेता सुप्रिया सुले से हार गई थीं, जिन्हें 7,32,312 वोट मिले थे।