दुनिया

राहुल गांधी ने कहा- तूफान आया नहीं है आने वाला है …

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ली प्रेस कान्फ्रेंस

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि देश को कोरोना से बड़ा आर्थिक नुकसान होने वाला है। जब तक जनता की जेब में पैसा नहीं जाएगा तब तक समस्या दूर नहीं होगी। तूफान आया नहीं है अभी आने वाला है। प्रधानमंत्री ने जो आर्थिक पैकेज की बात की है उसकी दुबारा समीक्षा होनी चाहिए।

राहुल गांधी शनिवार 16 मई को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए प्रेस कांन्फ्रेंस कर रहे थे। उनसे देशभर के पत्रकारों ने सवाल पूछे। राहुल गांधी का यह साफ कहना है कि केंद्र के आर्थिक पैकेज में कर्ज की बात है लेकिन इससे मांग शुरू होने वाली नहीं है। जब तक जनता की जेब में पैसा नहीं जाएगा मांग शुरू होने वाली नहीं है। अगर हमनें पैसा नहीं दिया और मांग तेज नहीं हुई तो बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान देश को होगा। वो कोरोना से बड़ा नुकसान होगा। प्राथमिकता होनी चाहिए कि पैसा सीधे गरीबों की जेब तक पहुंचे। प्रधानमंत्री ने जिस आर्थिक पैकेज की बात की है उसकी दुबारा समीक्षा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अभी स्थिति यह है कि डिमांड और सप्लाई दोनों बंद है। सप्लाई शुरू कर सकते हैं पर मांग का शुरू नहीं होना ज्यादा खतरनाक है। इसके लिए लोगों की जेब में पैसा देना होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद भी लोगों में बेचैनी है। उन्हें तसल्ली नहीं है। इसकी वजह यह है कि यह क्रेडिट पैकेज है। पैसा अभी दिया नहीं गया। पैसा मिलेगा मगर कर्ज की शक्ल में। राहुल गांधी ने साफ रूप से कहा कि ये दोषारोपण का समय नहीं है। समस्या बड़ी है और मैं दोष नहीं मढ़ना चाहता हूं। बीजेपी सरकार में है तो उनकी जिम्मेदारी ज्यादा है।

लाकडाउन के संबंध में उन्होंने कहा कि यह कोई आयोजन नहीं है। यह एक जटिल प्रक्रिया है। लाकडाउन हटाना है मगर बहुत होशियारी और समझदारी से हटाना होगा। हम बुजुर्ग लोगों की कुर्बानी नहीं दे सकते। जो दिल के मरीज हैं, किडनी के मरीज हैं, फेफड़ों के मरीज हैं हम उनकी कुर्बानी नहीं दे सकते। बिना सोचे समझे लाकडाउन हटा लिया गया तो जबरदस्त नुकसान होगा।

Back to top button