रायपुर

मंत्री शिव डहरिया, सीएस मंडल, विधायक शैलेश पांडेय एवं प्रमोद शर्मा पहुंचे नारायणा हास्पिटल, इलाज के संबंध में डॉक्टरों से हुई चर्चा, ब्रेन एक्टिवेट करने के किए जा रहे प्रयास

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया और मुख्य सचिव आरपी मंडल, बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल, जोगी कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा सहित पेंड्रा गौरेला क्षेत्र के लोग रायपुर नारायणा हास्पिटल पहुंचकर इलाज कर रहे चिकित्सकों से जानकारी ली और जोगी परिवार के लोगों से मुलाकात की।

नारायणा हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका के मुताबिक श्री जोगी की स्थिति पहले जैसे ही बनी हुई है। मस्तिष्क की गतिविधियां कम हैं। हृदय ब्लड प्रेशहर और यूरिन आउटपुट को नियंत्रित बताया गया है। वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। इलात कर रहे डा. पंकज ओमर एवं अन्य चिकित्सक उनके दिमाग को एक्टिवेट करने का प्रयास कर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने इलाज कर रहे डाक्टरों से बातचीत की। मुख्य सचिव श्री मंडल को डाक्टरों ने अब तक किए गए इलाज का ब्यौरा दिया। पूर्व मंत्री धनेश पाटिला भी श्री डहरिया के साथ मौजूद थे। दोनों ने श्रीमती रेणु जोगी और अमित जोगी से मुलाकात कर इलाज के संबंध में जानकारी ली।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के उनके समर्थक प्रताप भानू, विरेंद्र सिंह बघेल, संजय गुप्ता, पंकज तिवारी आशीष केसरी, सत्यनारायण जायसवाल, अशोक नकाइच नारायणा अस्पताल पहुंचकर श्रीमती रेणु जोगी और अमित जोगी से मुलाकात की।

Back to top button