Uncategorized

भाजपा सहित कई पूर्व मंत्री और नामी चेहरे चाहते हैं आप में एंट्री, जम्मू-कश्मीर में पैर पसारने की तैयारी ….

जम्मू। चार राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बीच आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब को अपने जादू में ले उड़ी। पंजाब में करिश्मा करने के बाद आप के कदम अन्य राज्यों की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के बाद आप ने अपनी नजरें जम्मू कश्मीर की तरफ भी घुमा दी हैं। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि जम्मू कश्मीर में भाजपा के मुकाबले आप के लिए ज्यादा संभावनाएं हैं। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों से पहले आप से जुड़े नेता प्रदेश में पार्टी की गहरी पैठ बनाने की कोशिश में भी जुटे हैं।

चुनाव आयोग की घोषणा के बाद, आप ने जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, आप के पर्यवेक्षक और जम्मू-कश्मीर के सह-प्रभारी सलाहुद्दीन खान का कहना है, “हमारी नीति जम्मू-कश्मीर के लिए समान है और कुछ भी छिपा नहीं है। हमारी योजना जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की है और हमने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली और पंजाब की तरह, हम अपने सीमित संसाधनों के भीतर जम्मू-कश्मीर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन हम जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

खान ने कहा कि आप दोनों क्षेत्रों में रैलियां करेगी और चुनाव की घोषणा होते ही पूरी ताकत से जुट जाएगी। “हम लोगों से जुड़ रहे हैं और हमें उनसे जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है। हमारा प्लस पॉइंट यह है कि हमारे यहां कोई नकारात्मकता नहीं है। लोग हमारी तारीफ करते हैं और कहते हैं कि पार्टी सही है और आप नेता भी। अब, हमें इस समर्थन को वोटों में बदलना है।”

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा के पास “हिंदू-मुस्लिम और पहाड़ी-डोगरा के अलावा” राजनीति की पेशकश करने के लिए कुछ भी नहीं है। जबकि हमारा एजेंडा आम लोगों के लिए बिजली है। हम दिल्ली और पंजाब में जितना दे रहे हैं, उससे ज्यादा देंगे। हम जम्मू-कश्मीर में भी दिहाड़ी मजदूरों को नियमित करेंगे जैसे हमने पंजाब में किया था। आप पर्यवेक्षक ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को नेकां, पीडीपी, कांग्रेस और भाजपा की परवाह नहीं है।

सलाहुद्दीन खान का कहना है, “वे जो कहते हैं, उससे हमें कोई सरोकार नहीं है। हम अन्य दलों की नीति और कार्यक्रमों पर ध्यान नहीं देते क्योंकि हम लोगों के कल्याण के बारे में चिंतित हैं। चार चीजें हमारे ट्रेडमार्क हैं- स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना, शिक्षा सुधार, बिजली और पानी। अरविंद केजरीवाल का सपना है कि लोगों को ये चार सुविधाएं मुफ्त में मिले क्योंकि ये आम आदमी के बजट को बिगाड़ती हैं।

उन्होंने बताया कि जब परिसीमन पैनल अपना काम पूरा कर लेगा और चुनाव आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा हो जाएगी तो केजरीवाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेतृत्व जम्मू-कश्मीर में रैलियां करेंगे। हालांकि, खान ने कहा, “जब तक भाजपा नहीं चाहती, तब तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं होंगे। अगर उन्हें लगता है कि वे मुश्किल में हैं तो चुनाव नहीं कराए जाएंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों सहित राजनेता आप में शामिल होने के लिए संपर्क कर रहे हैं, उन्होंने कहा, “हम उन सभी को आमंत्रित कर रहे हैं जिनकी छवि साफ-सुथरी है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे एनसी, कांग्रेस, पीडीपी, पैंथर्स पार्टी और बीजेपी से हैं। अगर वे काम करने के इच्छुक हैं और आप की नीतियों में विश्वास करते हैं, तो उनका पार्टी में स्वागत है।”

खान ने कहा कि कई राजनेता, पूर्व नौकरशाह और सामाजिक कार्यकर्ता आप के संपर्क में हैं और आने वाले पांच से दस दिनों में घटनाक्रम सामने आएगा। कई नेता और प्रमुख हस्तियां हमारे संपर्क में हैं। फिलहाल उनका नाम लेना ठीक नहीं होगा। लेकिन उनकी साख की जांच किए बिना और पार्टी आलाकमान की सहमति के बिना, हम उन्हें इसमें शामिल होने की अनुमति नहीं देंगे। इसके अलावा, हम पूर्व शर्तों के साथ किसी भी प्रवेशकर्ता को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा और याद किया कि कैसे आप ने पंजाब में उम्मीदवारों और सीएम चेहरे (भगवंत मान) की घोषणा करने के लिए लोगों की पसंद पर भरोसा किया।

Check Also
Close
Back to top button