छत्तीसगढ़

मंडल ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के माध्यम से 11 लाख 35 हजार टन अतिरिक्त लोडिंग कर 92 करोड़ 12 लाख रुपए कमाए

बिलासपुर। राष्ट्रव्यापी संकट के दौरान भी रेलवे द्वारा पार्सल स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ मालगाड़ियों के माध्यम से पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू-रूप से अनवरत जारी है | इसके साथ ही साथ रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों तथा आम लोगों के हित को ध्यान में रखते हुये रियायत के साथ विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं। इसके अलावा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) का गठन किया गया है । बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) में शामिल अधिकारीगण विभागीय कार्यों के अलावा फैक्ट्री मालिकों, कंपनियों, छोटे व्यापारियों और वाणिज्यिक संगठनों से संपर्क स्थापित करते हुए उन्हें रेलवे द्वारा दी जा रही रियायतों से अवगत करा रहें हैं तथा माल परिवहन के लिए प्रोत्साहित करते हुये अधिकाधिक लदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है |
मण्डल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट योजना के माध्यम से लोडिंग बढ़ाने की दिशा में बेहतर कार्य करते हुये जनवरी माह तक 11 लाख 35 हजार टन अतिरिक्त माल लोडिंग किया गया जिससे मंडल को 92 करोड़ 12 लाख रुपये के अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुई।अतिरिक्त लोडिंग किये गए सामानों में आधारभूत संरचना विकास से संबंधित आयरन ओर , स्टील, लाइमस्टोन, डोलोमाइट,सीमेंट, फ्लाईऐश तथा चाँवल आदि शामिल है |

Back to top button