देश

कंगना रनौत ने भड़के किसान नेता डल्लेवाल पर कही ये बड़ी बात

लुधियाना
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को लेकर अब किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का बड़ा बयान सामने आया है। कंगना रनौत के बयान पर किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि, ''इसे बीजेपी की सोच से अलग करके नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार किसने नहीं किया, चाहे वह देश के पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर हों, चाहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हों। यहां तक ​​कि आरएसएस महासचिव ने किसानों को अराजकता फैलाने वाला बताया। इन सभी ने किसानों को निशाना बनाया है।

इस मौके पर किसान नेता सुखदेव सिंह भोजराज ने भी कहा कि, ''ऐसा लगता है कि कंगना रनौत दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है कि खेती को कॉरपोरेट के हवाले कर दिया जाए और कॉरपोरेट को सस्ता श्रम मुहैया कराया जाए। केंद्र सरकार को किसानों से बात करनी चाहिए। ऐसा लगता है कि राजनीतिक दलों के एजेंडे में किसान नहीं हैं, सरकारों के एजेंडे में सिर्फ अडानी, अंबानी या रतन टाटा जैसे लोग हैं।”

Back to top button