नई दिल्ली

योगी आदित्यनाथ के नाम पर फर्जी ईमेल बनाने वाला पत्रकार गिरफ्तार, समाचार पत्रों को विज्ञापन देने का डाल रहा था दबाव …

नई दिल्ली। स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जालसाजी के आरोप में एक पत्रकार मनोज सेठ को गिरफ्तार किया है। मनोज पर आरोप है कि उसने 2016 में योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक फर्जी ईमेल आईडी तैयार की थी और उस ईमेल आईडी से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ओएनजीसी और गेल जैसे सार्वजनिक क्षेत्रों की कंपनियों को मेल भेजकर क्षेत्रीय अखबारों और इलाके के अन्य समाचार पत्रों को विज्ञापन देने का दबाव डाल रहा था।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फर्जी ईमेल आईडी और उनके जाली हस्ताक्षर जाली बनाने के आरोप में एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान ओडिशा के भुवनेश्वर के रहने वाले मनोज कुमार सेठ के रूप हुई है।

आरोपी पर ओडिशा के कटक में भी एक अधिकारी से एक्सटॉर्शन का पुराना मामला दर्ज है। दिल्ली पुलिस को 2016 से इसकी तलाश थी। पूछताछ के दौरान पता लगा कि मनोज कुमार एक पत्रकार है और एक वीकली अखबार में काम करता है। वह अपने लोकल अखबार के लिए विज्ञापन चाहता था, इसलिए उसने इस फंडे को अपनाया।

स्पेशल सेल के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के पीएस रहे राज भूषण रावत ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि योगी आदित्यनाथ के नाम से yogiadityanath.mp@gmail.com ये फर्जी ईमेल आईडी बनाकर सरकारी संस्थाओं को मेल भेजे जा रहे हैं और इसमें योगी आदित्यनाथ के फर्जी हस्ताक्षर भी हैं। पुलिस मामले की जांच की इसके बाद IP एड्रेस से आरोपी का पता लगाकर उसे 28 जनवरी को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, यह एफआईआर 2016 की है, जब योगी आदित्यनाथ लोकसभा सांसद थे।

Back to top button