देश

जेदयू विधायक की पत्नी पंचायत मुखिया का चुनाव हारीं, 29 को हुआ था मतदान…

पटना। पंचायत चुनाव के 9वें चरण में आज मतगणना का दिन है। 9वें चरण में 35 जिलों के 875 पंचायतों में वोटिंग 29 नवंबर को संपन्न हो चुकी है। सभी 35 जिलों के जिला मुख्यालयों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई। बिहारीगंज के जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता की पत्नी चुनाव मुखिया चुनाव जारीं, उदाकिशुनगंज की मधुवन पंचायत से लड़ रही थी चुनाव

9वें चरण में कुल 97 हजार 878 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बिहार निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस चरण में कुल 26,831 पदों के लिए चुनाव संपन्न हो चुका है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 11883 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 871 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1196 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 127 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 11,883 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 871 सीट शामिल हैं। 9वें चरण में 46 हजार 164 पुरुष और 51 हजार 714 महिला प्रत्याशी हैं। वोटिंग की गणना 1 और 2 दिसंबर को होनी है। आज से सभी 35 जिलों के जिला मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हो चुकी है।

बिहार पंचायत चुनाव में 9वें चरण की मतगणना संपन्न होने के बाद 8 दिसंबर को 10वें चरण की सीटों पर वोटिंग का दिन है। 10वें चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर को खत्म हो गई है। 11 चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद फिलहाल जबरदस्त प्रचार जारी है।

Back to top button