मध्य प्रदेश

हरदा में भव्य कलश यात्रा के साथ जया किशोरी जी की भागवत कथा की शुरूआत

भोपाल। कमल सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में 7 से 13 दिसंबर तक होने वाली विश्व विख्यात जया किशोरी की कथा की शुरुआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ की गई हैं। शहर के बड़ा मंदिर चौक से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में कन्याओं के साथ महिलाएं भी शामिल हुई। बड़ा मंदिर से शुरु होकर घंटाघर से चांडक चौराहा, पोस्ट ऑफिस, टांक चौराहा, प्रताप टॉकीज, परशुराम चौराहा होते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष निवास काली माता मंदिर के सामने कलश यात्रा का समापन हुआ। कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपत्नीक सिर पर कलश रखकर कलश यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
शहर में विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले भक्त जनों की कथा स्थल पर अलग-अलग जगह पार्किंग बनाई गई है। छिपानेर रोड से आने वाले भक्तजनों को बड़ी नहर से स्वरस्वती शिशु मंदिर पर अपने-अपने वाहन पार्क करना होगा। हंडिया रोड से आने वाले भक्तजनों को बजाज शोरूम के पास अपने वाहन पार्क करने होंगे, खिड़कियां मगरधा सोनतलाई क्षेत्र से आने वाले भक्तजनों को समारोह परिसर के सामने और बजाज शोरूम के पास अपने वाहन पार्क करना होगा। टिमरनी, रहटगांव, टेमागांव से आने वाले वाहनों के लिए बंसल इंडस्ट्री के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है। व्यवस्था में लगभग 150 पुलिस जवानों के साथ साथ 121 कमल सांस्कृतिक मंच के कार्यकर्ता भागीदारी कर रहे हैं।
आरआई और पटवारियों की लगाई ड्यूटी
कथा में आने वाले श्रद्धालुओं और वीआईपी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एसडीएम हरदा ने आरआई एवं पटवारियों को ड्यूटी पर लगाया गया। कथा स्थल पर मंच और वीआईपी की बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था में ड्यूटी लगाई गई है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने की कथा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील
समापन अवसर पर सामूहिक कन्या विवाह के आयोजन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा और प्रदेश की धर्म-प्रेमी जनता से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य-लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है। भागवत कथा के प्रथम दिन विधायक संजय शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती कमेड़िया, अमर सिंह मीणा, श्रीमती माया नारोलिया सहित गणमान्य लोग और धर्म-प्रेमी जनता ने भागवत कथा का श्रवण किया।

Back to top button