मध्य प्रदेश

इंदौर के दो रियल एस्टेट समूहों पर आयकर का छापा: नकद में हुए 24 करोड़ लेन-देन का रिकार्ड जब्त, सोने और हीरे जड़ी घड़ियां भी मिलीं

10 करोड़ रुपये के लेन-देन के हिसाब के अलावा 14 करोड़ रुपये की हुंडी की रसीदें बरामद, इंवेस्टिगेशन विंग जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है।

इंदौर। एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के दो रियल एस्टेट समूहों पर आयकर की इंवेस्टिगेशन विंग की जांच जारी है। स्काई अर्थ और हाईलिंक बिल्डकान ग्रुप के 25 ठिकानों पर आयकर इंवेस्टिगेशन विंग की टीमों ने मंगलवार सुबह से जांच शुरू की थी। बुधवार शाम तक आयकर विभाग के अधिकारियों के हाथ 29 करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का हिसाब हाथ लग चुका था। इसमें पांच करोड़ रुपये की नकदी शामिल है। रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों से आठ बेशकीमती घड़ियां भी आयकर के अधिकारियों को मिली हैं। घड़ियों की कीमत आंकने के लिए आयकर को विशेषज्ञ मूल्यांकनकर्ताओं की मदद लेना पड़ रही है।

4 ब्रोकरों के ठिकानों पर भी आयकर की इंवेस्टिगेशन विंग ने छापा मारा

स्काय अर्थ समूह में डायरेक्टर के रूप में जुड़े सागर चावला, निम्मी चावला और गोविंद चावला के साथ नीरज सचदेवा भी जांच के दायरे में हैं, जबकि हाई लिंक ग्रुप से जुड़े कैलाश कुसुमाकर, वीरेंद्र गुप्ता व उनके परिवार के ठिकानों पर विभाग की टीमें जांच कर रही हैं। इन दोनों समूहों से जुड़े संजय कासलीवाल, रमेश खेमानी समेत कुछ ब्रोकर भी जांच के दायरे में आए हैं। चार ब्रोकरों के ठिकानों पर भी आयकर की इंवेस्टिगेशन विंग ने छापा मारा। स्काय अर्थ समूह के सत्यसाईं चौराहा स्थित मुख्य दफ्तर के साथ हाईलिंक समूह के भागीदारों को एयरपोर्ट क्षेत्र में ठिकानों पर विभाग के 150 अधिकारी बुधवार को जांच करते रहे। अघोषित आय के सबूत इकट्टा करने पर जांच केंद्रित रही। सभी ठिकानों पर आयकर अधिकारियों ने कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल और दस्तावेज जब्त किए। इस दौरान कुछ पेन ड्राइव, करेंसी नोट चिपके इकरारनामे भी विभाग को मिले। इनकी जांच में साबित हुआ कि बिल्डर-डेवलपर भूखंड, फ्लैट और व्यवसायिक प्रकोष्ठों की बिक्री करने के लिए लाखों रुपयों की राशि नकद में ले रहे थे। नकद में जमीन और संपत्ति बेची जा रही थी। साथ ही किसानों से जमीन की खरीदी के बदले भुगतान भी नकद में किया जा रहा था। किसानों को किए गए गए ऐसे करीब 10 करोड़ रुपये की एंट्री विभाग के हाथ लग गई है।

नकद में जमीन बेचने वाले किसानों को भी लिया जांच के दायरे में

10 करोड़ रुपये के लेन-देन के हिसाब के अलावा 14 करोड़ रुपये की हुंडी की रसीदें भी विभाग ने अलग-अलग ठिकानों से बरामद की हैं। हुंडी और नकद में जमीन के लिए किए गए भुगतान के आधार पर इंवेस्टिगेशन विंग जांच का दायरा बढ़ाने जा रही है। नकद भुगतान स्वीकारने वाले किसानों की पहचान कर विभाग उनके बीते वर्षों के आयकर रिटर्न की जांच में जुट गया है। दरअसल, किसानों को कृषि की आय पर तो कर छूट है, लेकिन जमीन की बिक्री या अन्य माध्यम से अर्जित आय पर पूरा टैक्स देना होता है। ऐसे में अब नकद में भुगतान लेकर जमीन बेचने वाले किसानों को भी नोटिस दिए जा रहे हैं। हुंडी पर रुपया देने वालों की पहचान में भी विभाग जुटा है।

नौ बैंक लाकर होने की जानकारी, घड़ी के लिए विशेषज्ञ बुलाए

जांच के दायरे में आए कारोबारियों के घरों से आठ घड़ियां आयकर ने कब्जे में ली हैं। सूत्रों के अनुसार ये घड़ियां सोने-चांदी और प्लेटीनम जैसी धातुओं की बनी हैं। कुछ में हीरे और रत्न भी जड़े गए हैं। ज्यादातर घड़ियां विदेश से लाई गई हैं। इन घड़ियों की कीमत आंकने के लिए विभाग ने विशेषज्ञों को बुलाया है। कारोबारियों के ठिकानों से कुल नौ बैंक लाकर संचालित करने की जानकारी मिली है। बैंकों को पत्र लिखकर विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में लाकर खोलने की कार्रवाई शुरू की गई है। लाकर खुलने के बाद गुरुवार को बड़े पैमाने पर सोना-चांदी और जमीन से जुड़े दस्तावेज मिलने की उम्मीद भी आयकर विभाग कर रहा है।

Back to top button