देश

INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक में पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने संयोजक बनने से किया इंकार, कही चौकाने वाली बात…

दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन की अहम बैठक हुई. इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, सीताराम येचुरी, डीएमके नेता स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए थे.

INDIA गठबंधन की वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था. जिसे नीतीश कुमार ने इंकार कर दिया. INDIA गठबंधन की आज हुई बैठक में 14 दलों के नेता मौजूद थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मल्लिकाअर्जुन खडगे को इंडिया गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

इस बैठक में सीट शेयरिंग, गठबंधन का संयोजक बनाने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. INDIA गठबंधन की शनिवार को हुई बैठक में जैसे ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया. इसको लेकर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. इधर ममता बनर्जी ने भी इस बैठक में शामिल नहीं हुईं. उनकी ओर से कहा गया था कि बैठक की देर से जानकारी दी गई थी. नीतीश ने कहा कि मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसलिए कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए.

जेडीयू की ओर से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए. जेडीयू नेता संजय झा ने नीतीश कुमार के संयोजक पद से इंकार से जुड़े सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी इसको लेकर अपनी सहमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि सीएम ने बैठक में कहा कि मेरी अभी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े और सभी दल एकजुट रहें. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार बैठक में सीट शेयरिंग पर सबसे ज्यादा फोकस किया. इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन की बैठक में सहयोगी दलों के नहीं शामिल होने पर कहा कि यह अच्छे संकेत नहीं हैं. बताते चलें कि आज की बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई है.

Back to top button