छत्तीसगढ़रायपुर

ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर कोदई माता परिसर का होगा सौंदर्यीकरण, ईटपाल में बनेगा गारमेंट फैक्ट्री स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार …

बीजापुर । बीजापुर प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य कर उद्योग (आबकारी) तथा जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने जैतालूर के ऐतिहासिक एवं प्राचीन मंदिर कोदई माता का दर्शन कर पूजा-अर्चना कर जिले की सुख समृद्धि की कामना की एवं ग्राम पंचायत ईटपाल को 4 करोड़ 19 लाख रूपए की विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

जिसमें 50 लाख की लागत से जिले के प्राचीन एवं ऐतिहासिक मंदिर कोदई माता मंदिर जैतालूर के मेला प्रागंण स्थल के सौन्दर्यीकरण कार्य, 2 करोड़ 62 लाख की लागत से गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना ईटपाल में, इनके साथ ही ईटपाल, जैतालूर और मांझीगुड़ा में कांक्रीट सड़क, नाली, पुल, पुलिया, बाऊंड्री वाल जैसे विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 19 लाख रूपए की सौगात दी।

ग्राम पंचायत ईटपाल में ग्रामीणों ने मंत्री जी का उत्साह के साथ स्वागत किया और इतनी बड़ी राशि के विकास कार्य के लिए सरपंच एवं ग्रामीणों ने आभार जताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कवासी लखमा ने ग्राम पंचायत के हिसाब से बहुत बड़ी सौगात है, जिसके लिए विधायक विक्रम मंडावी का प्रयास बताया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप, राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे, खाद्य आयोग के सदस्य इम्तियाज खान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सरपंच ईटपाल जगबंधु मंाझी, कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर पवन कुमार प्रेमी, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Back to top button