धर्म

घर की सफाई में इन चीजों के मिलने से शुरू हो जाते हैं अच्छे दिन…

अगले माह हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली आने वाला है। इस दौरान लोग अपने घरों की सफाई अच्छे से करते हैं। घर की रंगाई-पुताई कर उसे खूबसूरत बनाया जाता है। घर की जमकर सजावट की जाती है ताकि मां लक्ष्मी घर में ही वास करें। यदि आप भी अपने घर की सफाई कर रहे हैं तो जरा सावधान रहें, क्योंकि सफाई के दौरान मिली कुछ खास चीजें आपकी किस्मत बदल सकती है।

सफाई में इन चीजों का मिलना बेहद शुभ

ज्योतिष के मुताबिक घर की सफाई के दौरान कुछ चीजों का मिलना बहुत शुभ होता है. ये चीजें आपकी जिंदगी में आने वाली खुशियों और संपन्नता का संकेत देती हैं.

अचानक पैसे मिलना : सफाई के दौरान यदि किसी पर्स में अचानक नोट या सिक्के मिल जाएं तो यह बहुत शुभ होता है. इन पैसों को मंदिर में दान कर दें, आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा बरसने लगेगी.

शंख या कौड़ी : सफाई के दौरान शंख या कौड़ी का मिलना बेहद शुभ होता है. ये मां लक्ष्मी की पसंदीदा चीजें हैं. इनका मिलना धन प्राप्ति के प्रबल योग बनाता है.

मोरपंख या बांसुरी मिलना : सफाई के दौरान अचानक मोरपंख या बांसुरी का मिलना आप पर भगवान की कृपा होने का संकेत है. यानी कि आपकी जिंदगी में जल्दी ही कुछ अच्छा होने वाला है.

पुराने चावल मिलना: यदि कहीं पर चावल रखकर भूल गए हैं और सफाई के दौरान अचानक आपको मिल जाएं तो यह किस्मत के चमकने का संकेत है.

कोरा लाल कपड़ा मिलना : सफाई के दौरान यदि लाल कोरा कपड़ा मिल जाए तो यह आपकी जिंदगी में सुनहरे समय के शुरू होने का इशारा है.

Back to top button