देश

गहलोत गुट का कांग्रेस का चिंतन शिविर में दबदबा रहने के आसार, नंबर गणित में गहलोत अब भी पायलट पर भारी, जानें वजह …

जयपुर। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सदस्य इकोमिक्स कमेटी AICC का सदस्य बनाया गया है। चिंतन शिविर में सीएम गहलोत समेत राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे। गोविंद सिंह डोटासरा-पीसीसी चीफ, नीरज डांगी राज्यसभा सांसद, रघुवीर मीणा-सदस्य CWC कमेटी, मोहन प्रकाश राष्ट्रीय प्रवक्ता AICC,भंवर जितेंद्र सिंह-महासचिव एआईसीसी, डॉ. रघु शर्मा ..प्रभारी गुजरात कांग्रेस कमेटी, हरीश चौधरी-प्रभारी पंजाब कांग्रेस कमेटी, जुबेर खान-सचिव AICC,धीरज गुर्जर-सचिव AICC,नमो नारायण मीणा-पूर्व केंद्रीय मंत्री, गिरिजा व्यास-पूर्व केंद्रीय मंत्री, लाल चंद कटारिया-पूर्व केंद्रीय मंत्री, डॉ.चंद्रभान-पूर्व पीसीसी चीफ,बीसूका उपाध्यक्ष, डॉ. बीडी कल्ला-पूर्व पीसीसी चीफ ,शिक्षा मंत्री, नारायण सिंह-पूर्व पीसीसी चीफ, शांति धारीवाल-यूडीएच और संसदीय कार्य मंत्री, महेंद्रजीत मालवीय-कैबिनेट मंत्री, अर्जुन बामनिया-जनजाति कल्याण मंत्री, ममता भूपेश-महिला बाल विकास मंत्री,राष्ट्रीय पदाधिकारी महिला कांग्रेस, रामेश्वर डूडी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष हेमाराम चौधरी-पूर्व नेता प्रतिपक्ष ,कैबिनेट मंत्री के शामिल होने के आसार है।

इनमें अधिकांश नेता और पदाधिकारी सीएम गहलोत गुट के माने जाते हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में संख्या गणित भी गहलोत के पक्ष में है। पायलट गुट के 18-19 विधायकों को छोड़कर कांग्रेस और बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों के अलावा करीब एक दर्जन से अधिक निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी सीएम गहलोत के पक्ष में है।

कांग्रेस पार्टी का चिंतन शिविर राजस्थान के उदयपुर जिले में 13 से 15 मई तक आयोजित होगा। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस इस बात पर मंथन कर रही है कि प्रदेश से चिंतन शिविर में कौन- कौन शामिल होंगे। माना जा रहा है कि चिंतन शिविर में बेहद लिमिटेड नेता ही राजस्थान से शामिल होंगे। इनमें प्रमुख तौर पर करीब एक दर्जन बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। जिन नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं।

उससे ऐसा लग रहा है कि चिंतन शिविर में गहलोत गुट का दबदबा रहने के पूरे आसार है। चिंतन शिविर में पायलट गुट के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हेमाराम चौधरी और रामेश्वर डूडी के शामिल होने की चर्चा है। हालांकि, अंतिम समय में नामों में बदलाव या फेरबदल हो सकता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय चिंतन शिविर में सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों समेत करीब 400 नेता शामिल होंगे।

चिंतन शिविर में 6 प्रस्ताव पास किए जाएंगे। जिसमें राजनीतिक प्रस्तावों से लेकर इस समय देश में चल रहे विभिन्न विषयों को भी शामिल किया गया है। जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं की छह कमेटी बनाई है। जिनका काम शिविर से पहले सभी विषयों पर प्रस्ताव तैयार करना होगा। इन प्रस्तावों को चिंतन शिविर के दौरान चर्चा के लिए पेश किया जाएगा। इन 6 में से आर्थिक कमेटी में राजस्थान से सचिन पायलट को शामिल किया गया है।

Back to top button