मध्य प्रदेश

कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक 8 लेन होगा फोरलेन वीआईपी मार्ग

सीएम ने भोजताल पर रोप-वे और केबल कार की संभावनाओं का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत और संधारण कार्यों में विलंब नहीं होना चाहिए। संबंधित एजेंसियाँ इसके लिए समय-सीमा में कार्य पूरे करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि भोपाल की बड़ी झील (भोज ताल) पर रोप-वे और केबल कार संचालन की संभावनाओं का अध्ययन और परीक्षण करें। इससे यातायात के दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में म.प्र. सड़क विकास निगम लिमिटेड के संचालक मंडल की 43वीं बैठक को संबोधित कर रहे थे। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

संचालक मंडल द्वारा कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर (भोपाल-इंदौर मार्ग) तक वीआईपी मार्ग सहित 8 लेन में सड़क निर्माण, हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल में सड़कों के निर्माण और नवीन परियोजनाओं के अमल के लिए ऑफ बजट संसाधनों के उपयोग एवं बांड द्वारा इसे किए जाने की मंजूरी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इन्फ्रा स्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट अंतर्गत जनोपयोगी कार्यों के संपादन की पहल हुई है। इस दिशा में विभिन्न नई परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भी ऑफ बजट संसाधनों के उपयोग पर चर्चा हुई। निगम के मार्गों पर उपभोक्ता शुल्क संग्रहण का कार्य महिला स्व-सहायता समूहों से कराए जाने की स्वीकृति भी दी गई।

Back to top button