छत्तीसगढ़रायपुर

पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सामने कांग्रेसजनों ने किया विरोध प्रदर्शन …

रायपुर । देश में पिछले एक माह के दौरान पेट्रोल की क़ीमतों में 17 बार वृद्धि की गई, पेट्रोल की क़ीमत 100₹ के पार होने का रिकार्ड मोदी की सरकार ने अपने नाम पर स्थापित कर लिया है, इसी तरह सिलेंडर गैस की क़ीमत 900 रुपया हो गया है, पेट्रोलियम पदार्थ में लगातार वृद्धि होने से महंगाई बढ़ती जा रही है जिससे लोगों का बजट पूरी तरह से लड़खड़ा गया है लोगों का जीवन और कठिन हो गया है ।

विनोद तिवारी ने पेट्रोल की क़ीमत 100₹ रुपया पार करने के विरोध में पिछले 9 दिन से अनोखा प्रदर्शन किया जा रहा है हू बहु 6 फ़िट के पेट्रोल पम्प की डमी तैयार किये गये उस पर मोदी आयल लिखा हुआ है साथ ये भी लिखा है की देश में पेट्रोल 100₹ के पार ये है मोदी का अत्याचार साइकिल रैली व अन्य तरीक़ों से विरोध दर्ज किया जा रहा है।

विनोद ने बताया की आज पेट्रोल मूल्य वृद्धि विरोध के नवें चरण में वीआइपी रोड स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सामने घंटो बैठ कर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया पूरे टाइम डमी लिये कार्यकर्ता खड़े रहे डमी के बीच खड़े कार्यकर्ताओं ने मोदी स्मृति ईरानी रमन सिंह और धर्मेंद्र प्रधान के मौखौटे पहन रखे थे राह चलते लोगों ने भी रुक कर इस विरोध का समर्थन किया, मोदी सरकार ने तो आम जनता को सपना दिखा कर लूट ही लिया।

विनोद ने कहा की पेट्रोल मूल्य वृद्धि और महँगाई के विरोध में प्रदर्शन  हल्ला बोला आगे भी जारी रहेगा कल विरोध के दसवे चरण में गैस सिलेंडर की बढ़ीं क़ीमतों एवं पेट्रोल डीज़ल के मूल्य वृद्धि का विरोध किया जावेगा

विनोद ने ये भी कहा की ये वही लोग है जब युपीए की सरकार थी तब पेट्रोल डीज़ल की क़ीमत में थोड़ी से वृद्धि हुई थी तब ये लोग हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का पोस्टर महंगाई डायन बना कर जारी किया था स्मृति ईरानी से लेकर सभी लोग सड़क पर तमाश कर रहे थे चूड़ियाँ फ़ेक रहे थे वो आज कहां है क्यू चुप है जबकि आज तो उनकी ही सरकार है और पेट्रोल 100 के पार है, कहा छुप कर बैठे है वो प्रदर्शनकारी, शर्म आनी चाहिये कोरोना काल में जब सरकार को लोगों की सहायता करनी चाहिये तब ये पेट्रोल डीज़ल गैस की मूल्य वृद्धि कर आम लोगों के जेब में डाका डाल उनका जीवन और कठिन कर रहे हैं जबकि विश्व मार्केट में तेल की क़ीमत कम है, मोदी सरकार तो मुनाफ़ा कमाने वाली सरकार बन गई है जिसका हम सभी लगातार विरोध कर रहे है

Back to top button