मध्य प्रदेश

ढाई महीने बाद जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता राजा पटेरिया: हाईकोर्ट से मिली जमानत, पीएम मोदी के खिलाफ दिया था विवादित बयान

पन्ना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता राजा पटेरिया शुक्रवार देर शाम जेल से रिहा हो गए। राजा पटेरिया पिछले लगभग ढाई महीने से उप जेल पवई में बंद थे। जेल से बाहर निकलने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

ज्ञात हो कि 11 दिसंबर 2022 को पन्ना जिले में कार्यक्रम में राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा। मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा. दलितों का, आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का भावी जीवन खतरे में है। उन्होंने कहा था कि संविधान अगर बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। हत्या इन द सेंस … हराने के लिए तैयार रहो। राजा पटेरिया के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कई जिलों में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। हालांकि, राजा पटेरिया के इस वीडियो के सामने आते ही इस पर बवाल शुरू हो गया. विवाद के बीच राजा पटेरिया ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने मोदी को चुनाव में हराने की बात कही थी, लेकिन उनके बयान को गलत समझ लिया गया। गिरफ्तारी के बाद राजा पटेरिया ने अपने वकील के माध्यम से ग्वालियर की स्पेशल कोर्ट ने जमानत याचिका लगाई थी, लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत खारिज करते हुए उन्हें 13 दिसंबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। इसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, हाईकोर्ट ने भी राजा पटेरिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद से वो पवई जेल में ही बंद थे।

राजा पटेरिया बोले : महात्मा गांधी विश्वविद्यालय हैं जेल

जेल से रिहा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राजा पटेरिया ने मीडिया से कहा कि जेल उनके लिए महात्मा गांधी शोध विश्वविद्यालय है। मुझे यहां जीवन के अद्भुत अनुभव प्राप्त हुए। जेल में नहीं है कोई जातिवाद। साथ में कहा कि जेल में कोई जातिवाद नहीं है। यहां शूद्र की थाली का खाना भी ब्राह्मण खाता है और ब्राह्मण की थाली का खाना भी शूद्र खाता है। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभारी हूं, उनके कारण मुझे जेल में रहना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरे मित्र शरद यादव की पत्नी का संदेश मुझे मिला, जो स्वर्गवासी हुए उनके भी आभारी हैं।

Back to top button