देश

CM Mann ने Punjab के किसानों के लिए किया बड़ा ऐलान, धान लगाने को लेकर पंजाब को 4 जोनों में बांटा….

किसानों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के यशस्वी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में धान की फसल को लेकर किसानों के लिए तारीखों का ऐलान किया है। धान लगाने को लेकर सी.एम. मान ने पंजाब को 4 जोनों में बांटा है।

उन्होंने कहा कि भूमिगत जल की रक्षा करना उनका उद्देश्य है जिसके चलते यह कदम उठाया गया है। पंजाब में अलग-अलग जोनों में अलग-अलग तारीखों में धान लगेगी। 10 जून से धान लगानी शुरू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आपके फोन पर मैसेज आएगा। उन्होंने कहा कि पनीरी, चारा और सब्जियों को बिजली मिलती रहेगी। नहरी पानी भी अधिक से अधिक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

सी.एम. मान ने खास अपील करते हुए कहा कि जब नहरी पानी मिले तो मोटर और ट्यूबवैल बंद कर रखना क्योंकि सबको मिलकर धरती के निचले स्तर का पानी बचाना है।

4 जोनों में जानें कब और कहां लगेगी धान
  • 10 तारीख को बार्डर पार की जमीन पर धान लगाई जाएगी।
  • 16 जून को इन 7 जिलों, फिरोजपुर, फरदीकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन में धान लगाई जाएगी।
  • 19 जून को इन 7 जिलों, रूपनगर, मोहाली, कपूरथला, लुधियाना, फजिल्का, बठिंडा, अमृतसर में धान लगाई जाएगी।
  • 21 जून को पटियाला, जालंधर, मोगा, श्री,मुक्तसर साहिब, होशियारपुर, संगरूर, मालेरकोटला, मानसा, बरनाला में धान लगाई जाएगी।

सी.एम. मान ने कहा कि बिजली पक्षों कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जब खेतों में पनीरी बोई जाएगी तब उसके लिए 4 घंटे बिजली दी जाएगी। हर रोज सुबह 5 से 9 बजे या शाम 6 से 10 बजे तक बिजली मिलेगी।

Back to top button