मध्य प्रदेश

फिर सख्त हुए सीएम: एमपी समाधान ऑनलाइन में लापरवाही पर नाराज शिवराज सिंह ने दिखाई सख्ती

कार्य में लापरवाही पर बाबू निलंबित, 3 की वेतनवृद्धि रोकी, एक अस्पताल काली सूची में, 10 को नोटिस के निर्देश

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह एक बार फिर सख्त नजर आ रहे हैं। मंगलवार को समाधान आनलाइन के कार्य में लापरवाही सामने आने पर जमकर नाराजी दिखाई और जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन और वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय से वीडियो कांफ्रेंस द्वारा विभिन्न जिलों के आवेदकों से चर्चा कर उनके प्रकरणों में की गई कार्रवाई की जानकारी ले रहे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिलों के आवेदकों से बात की और समय पर समस्या का निराकरण न करने पर एक अस्पताल को ब्लैक लिस्ट करने के साथ 15 शासकीय सेवकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने समाधान आनलाइन में प्रकरणों को देरी से हल करने के दोषी एक लिपिक के निलंबन, तीन शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि रोकने, एक शासकीय सेवक का 15 दिन का वेतन काटने और 10 अधिकारी-कर्मचारियों को नोटिस दिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आमजन द्वारा सीएम हेल्पलाइन से दर्ज कराई गई शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारी कार्य की गति बढ़ाएं। उन्होंने नीमच निवासी जितेन्द्र सिंह, आलीराजपुर जिले के नेवला अरविन्द सनेश की शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

आयुष्मान योजना में इलाज नहीं करने पर खरगोन का निजी अस्पताल ब्लैक लिस्टेट

इंदौर निवासी शैलेश कासलीवाल की विद्युत संबंधी शिकायत पर मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री को खरगोन जिले के यशवंत कर्मा ने बताया कि उन्हें आयुष्मान भारत योजना में एक निजी अस्पताल द्वारा नि:शुल्क उपचार का लाभ नहीं दिया गया और 61 हजार रुपये ले लिए। इसकी शिकायत पर प्रकरण में कलेक्टर की जांच में अस्पताल प्रबंधन को दोषी पाया। मुख्यमंत्री ने अस्पताल को ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए।

अशोकनगर के तीन इंजिनियरों की वेतनवृद्धि रोकी

इसी तरह अशोकनगर जिले के गौरव यादव की नल-जल योजना में पाइप के लीक से जलापूर्ति न होने की शिकायत पर पीएचई के तीन इंजीनियरों की वेतन वृद्धि रोकी। बालाघाट जिले की सुनीता मेश्राम क्षतिग्रस्त मुख्य पाइप लाइन की समय पर मरम्मत नहीं करवाने की शिकायत पर दोषी निर्माण एजेंसी को कारण बताओ सूचना-पत्र देते हुए मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के उप यंत्री और ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उप यंत्री राम नरेश यादव का 15 दिवस का वेतन काटा गया है।

बुरहानपुर नगर निगम का लिपिक निलंबित

बुरहानपुर जिले की आवेदिका सबाना बानो की शिकायत पर नगर निगम बुरहानपुर के तत्कालीन प्रभारी लिपिक सुरेश यादव को निलंबित किया गया है। समाधान आनलाइन में भोपाल के प्रताप द्वारा छात्रवृत्ति राशि प्राप्त न होने की शिकायत मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने पर उन्होंने पूरे प्रदेश में ऐसे लंबित मामलों की जानकारी प्राप्त की। कुल 132 प्रकरणों में विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की राशि न मिलने की जानकारी मिली, जिस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल समाधान के निर्देश दिए।

अच्छे कार्य करने वाले जिले, विभाग और अधिकारियों को दी बधाई

सीएम हेल्पलाइन में जनता से मिली शिकायतों के निराकरण में एक माह के कार्य के आधार पर प्रथम पांच विभागों में गृह, परिवहन, नगरीय विकास एवं आवास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय विभाग ने श्रेष्ठ कार्य किया। जनता की समस्याओं के समाधान में अग्रणी पांच जिलों में जबलपुर, उज्जैन, सीहोर, इंदौर और छिंदवाड़ा शामिल हैं। जनता से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए सक्रियता से कार्य कर श्रेष्ठ परिणाम देने वाले चार अधिकारियों में नरेन्द्र गौतम सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण बैतूल, हेमंत सेठी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी देवास, संदीप नामदेव सहायक प्रबंधक ऊर्जा, नर्मदापुरम और योगेश दुबे सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल को मुख्यमंत्री चौहान ने अच्छे कार्य के लिए बधाई दी।

Back to top button