मध्य प्रदेश

सितंबर से सप्ताह में 5 दिन लग सकती हैं 9वीं से 12वीं की क्लास, पहली से पांचवीं तक स्कूल कब खुलेंगे अभी तय नहीं…

भोपाल। प्रदेश के स्कूलों में नवी से लेकर 12वीं कक्षा तक की क्लास 1 सितंबर से सप्ताह में 5 दिन लग सकती हैं। इसी तरह छठवीं से आठवीं तक के स्कूल भी सितंबर के पहले सप्ताह में खुलने के संकेत हैं। हालांकि, प्राइमरी कक्षाएं पहली से पांचवी तक की स्कूल में पढ़ाई कब शुरू होगी, इस पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से निजी स्कूल संचालकों ने बुधवार को मुलाकात की। उनसे बातचीत में ही श्री परमार ने कहा कि प्राइमरी स्कूल कब शुरू होंगे, इसको लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। इस बारे में वह मुख्यमंत्री से बातचीत करके ही कोई बयान दे सकेंगे।

हालांकि, उन्होंने संकेत दिए कि कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 1 सितंबर से सप्ताह में 5 दिन लगाने पर विचार किया जा रहा है। इसी तरह छठवीं से आठवीं तक की कक्षाएं भी सितंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं। प्राइवेट स्कूल संचालकों की मांग है, क्योंकि प्रदेश में संक्रमण कम हो गया है, ऐसे में छोटी क्लास भी शुरू की जा सकती है।

Back to top button