छत्तीसगढ़रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- मरवाही कांग्रेस की परंपरागत सीट, यहां कोई चुनौती नहीं है ….

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि मरवाही विधानसभा कांग्रेस की परंपरागत सीट है, इसलिए कांग्रेस की जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में मरवाही का विकास ठप था। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हमने जिला बनवाया। अब यहां पर व्यवस्थित विकास होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल आज रायपुर से मरवाही के लिए रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। 

उन्होंने साफ रूप से कहा कि मरवाही में कांग्रेस के सामने कोई चुनौती नहीं है लेकिन कांग्रेस हमेशा चुनाव को चुनाव की तरह पूरी जिम्मेदारी और पूरी मुश्तैदी के साथ लड़ती है। जाति प्रमाण पत्र मामले पर उन्होंने कहा कि मरवाही से वे ही चुनाव लड़ेंगे जिनके पास वैध प्रमाण पत्र होगा। विधानसभा उपचुनाव के लिए विधायकों और कांग्रेस के बड़े नेताओं की उपस्थिति पर उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हमेशा सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना पड़ता है इसलिए मंत्रियों, विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मरवाही में चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी दी गई है। बूथ से लेकर सेक्टर तक का कार्य भी सभी को मिल जुलकर करना होगा।

Back to top button