छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ के प्रधान आरक्षक ने गोली मारकर की आत्महत्या

दंतेवाड़ा.

दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के 195 बटालियन मुख्यालय में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने कृष्ण जन्माष्टमी की सुबह अपने रायफल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली, इस घटना से कैप में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी देते हुए बारसूर थाना प्रभारी ने बताया कि थाना बारसूर क्षेत्र के अंतर्गत सीआरपीएफ 195 बटा. मुख्यालय बारसूर में पदस्थ सीआरपीएफ प्र.आर. विपिन्द्र चन्द्र 195 बटालियन के सी कम्पनी में पदस्थ थे।

रोजाना की तरह अपने बैरक पहुंचे, जहाँ प्रधान आरक्षक ने अपने एके 47 रायफल को निकाल कर अपने गले में फायर कर दिया। गोली की आवाज आते ही कैम्प में हड़कंप मच गया, वहीं जिस बैरक से गोली चलने की आवाज आई, साथी उस बैरक में पहुँचे, जहाँ प्रधान आरक्षक लहूलुहान जमीन में पड़ा हुआ था। बेहतर उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ प्रधान आरक्षक ने दम तोड़ दिया। मृतक प्रधान आरक्षक के परिजनों को घटना के बारे मे सूचित कर दिया गया है, इसके अलावा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Back to top button