रायपुर

111 करोड़ के घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की बड़ी कार्रवाई, 12 जगहों पर छापे

रायपुर {दीपक दुबे} । आईएल एंड एफएस घोटाले से जुड़ी एक बड़ी खबर है। बुधवार सुबह से छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में ईडी के ताबड़तोड़ छापे मारे। आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 12 जगहों पर छापेमारी की है।

केंद्रीय वित्तीय जांच एजेंसी ने दोनों राज्यों में डिफॉल्टर कंपनियों की 12 जगहों पर छापेमारी की। अधिकारी ने बताया कि डिफॉल्टर कंपनी को उनके खाते में 111.29 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। हालांकि, जिनके आवासों पर छापे पड़े हैं, उन अधिकारियों ने अपना नाम शेयर करने से इंकार कर दिया। इस साल के फरवरी माह में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा द्वारा दर्ज मामलों के आधार पर ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button