धर्म

चाणक्य नीति : यह काम करने से पहले सोच लें, नहीं तो चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत…

नई दिल्ली । कूटनीति और अर्थशास्त्र के ज्ञाता आचार्य चाणक्या ने खुशहाल जिंदगी  के लिए भी कई अहम बातें बताईं हैं. ये बातों को अपनी जिंदगी में उतारकर व्यक्ति सफल और खुशहाल जिंदगी जी सकता है. चाणक्य नीति  की इन बातों में से एक अहम बात ऐसी है जो न अपनाने पर पूरी जिंदगी दुख उठाना पड़ता है.

 

कभी न करें किसी का अपमान

चाणक्य नीति में बताई गई बातों में एक बेहद अहम बात यह है कि कभी किसी का भी अपमान नहीं करना चाहिए. अपमान ऐसी चीज है जो व्यक्ति को समय के साथ ज्यादा मात्रा में ही वापस मिलता है. इसलिए किसी का भी अपमान करने से पहले 100 बार सोच लेना चाहिए. आचार्य चाणक्य ने कहा है कि व्यक्ति की प्रशंसा कितनी भी बार करें लेकिन अपमान न करें क्योंकि व्यक्ति प्रशंसा तो भूल जाता है लेकिन अपमान नहीं भूलता.

 

बिना बोले भी होता है अपमान

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अपमान केवल अपशब्द कहकर ही नहीं होता है, बल्कि बिना कहे अपने कर्मों से भी किया जाता है. लिहाजा अपनी वाणी के साथ-साथ अपने कर्मों का भी ध्यान रखें. इसके अलावा किसी का भी अपमान करने से आपकी इमेज भी खराब होती है. लिहाजा कभी भी किसी का जाने-अनजाने में अपमान न करें.

Back to top button