मध्य प्रदेश

सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट कराने और फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बंटी-बब्ली गिरफ्तार

युवती के पिता की शिकायत पर भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली से धर दबोचा

भोपाल। मध्यप्रदेश की भोपाल सायबर क्राइम पुलिस ने माडलिंग करने वाली युवती से सेलिब्रिटी के साथ फोटो शूट करने और फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर रकम ठगने वाले बंटी-बब्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक युवती ने पीड़िता को झांसा देकर कई तरह के कामों का कहकर 71 हजार की रकम अपने एकांउट में जमा करवा ली और फिर अपने फोन बदं कर लिये।

मामले में अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 5 जनवरी को पिपलानी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बेटी का मॉडलिंग का शौक है और वह अपने डांस वीडियो इंटरनेट मीडिया पर शेयर करती है। 17 दिसंबर 2022 को युवती के पास फोन आया दूसरी और से बातचीत करने वाले युवक ने बताया कि वह नयी दिल्ली की ड्रीम मेकर्स नामक कंपनी से बात कर रहा है। शातिर ने उसे झांसा देते हुए कहा कि उसके वीडियो देखकर उसका सिलैक्शन ड्रीम मेकर्स कम्पनी मे विडियो डांस के लिए किया गया है। उसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिये 15 हजार की रकम जमा करानी होगी, इसके बाद उसे मांडलिंग के काम मिनने लगेगें। फरियादी की बेटी ने फोन-पे के जरिये आरोपी द्वारा बताये गये एकांउट में रकम जमा कर दी। इसके बाद 4 जनवरी को फिर एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को डीम मेकर्स कम्पनी का डायरेक्टर बताते हुए कहा कि युवती को मुम्बई की कंपनी मे विडियो शूटिंग करने का ऑफर दिया। जालसाज ने यह भी कहा कि शूटिंग करने के लिये रोजाना 17 हजार पॉच सौ रुपये मिलेंगे और यह शूटिंग करीब 10 दिन तक चलेगी।

शातिर ने आगे कहा कि इसके लिए आट्रिस्ट कार्ड बनवाना होगा जिसे बनवाने में 53 हजार रुपये लगेंगे, यह रकम 34 और 19 हजार की दो किस्तो में जमा करना होगी। इस रकम का भुगतान भी फरियादी की बेटी ने फोन-पे के जरिये कर दिया। रकम जमा कराने के बाद जालसाज का फिर फोन आया और उसने एक लाख रुपये और जमा करने की बात कहते हुए कहा कि यदि एक लाख रुपये और जमा नहीं किये तो उसके द्वारा पहले जमा किये गये 71 हजार रुपये वापस नहीं मिलेंगे। इसके बाद संदेह होने पर युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत की। जॉच के बाद पुलिस ने बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के खिलाफ मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु की। सायबर क्राईम भोपाल की टीम ने तकनीकी एनालिसिस के आधार पर हाथ लगे सुरागो के जरिये मधुविहार दिल्ली से दो

वकार आलम और उसकी सहयोगी युवती अलका बड़ोनिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि वकार आलम और अलका बड़ोनियां दोनो ही 12वी तक पढ़े है, और ड्रीम मेकर्स कम्पनी के संचालक है, दोनो आरोपी अपने मोबाईल से बातचीत कर वीडियो शूट का काम दिलाने का झांसा देकर अपने एकांउट में रकम जमा कराते थे। आरोपियों के पास से मोबाईल फोन, सिम कार्ड जप्त किया गया हैं। अधिकारियो ने बताया कि दोनो शातिर फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर सेलिब्रिटी के वीडियो डालकर उनके साथ फोटो शूट कराने व फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर लोगो से व्हाट्सअप के जरिये संपर्क कर उनसे रजिस्ट्रेशन फीस एवं फोटो, वीडियो शूट के अलग-अलग पैकैज बताकर अपने बैंक खाते में रुपये आनलाईन ट्रांसफर कराते थे। शुरुआती जॉच में शातिर बंटी-बब्ली द्वारा अनेक लोगो से करीब 50 लाख रूपये की धोखाधडी किये जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस मामले में आगे की जॉच कर रही है।

Back to top button