फिल्म जगत

अरशद वारसी को बेहद पसंद आयी स्त्री 2

मुंबई,

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी को ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 बेहद पसंद आयी है। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। अरशद वारसी को भी स्त्री 2 बेहद पसंद आयी है।उनका कहना है, फिल्म स्त्री 2 देखकर उनका पैसा वसूल हो गया।

अरशद वारसी ने कहा कि मैंने जब फिल्म 'स्त्री-2' देखी तो यह फिल्म मुझे खूब पसंद आई। यह एक कमाल की फिल्म है। मुझे लगा कि यह फिल्म देखकर मैंने अपने पैसे का सही इस्तेमाल किया है। जब मैं देखता हूं कि पैसे का सदुपयोग हो रहा है तो मुझे आनंद आता है।इसके अलावा मुझे इस फिल्म में राजकुमार राव बहुत अच्छे लगे वह बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है।

Back to top button