मध्य प्रदेश
हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में अनूपपुर अनुभाग की बैठक जनप्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न
अनूपपुर
हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम अनूपपुर ने बैठक कर कार्यक्रम के कार्ययोजना के संदर्भ में सुझाव प्राप्त किए। बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने हर घर तिरंगा अभियान को जन उत्सव के रूप में जनभागीदारी के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया। बैठक में विविध कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा कर कार्ययोजना तैयार की गई। एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत ने सभी जनप्रतिनिधियों व नागरिकों से बैठक के माध्यम से राष्ट्रभक्ति पर केन्द्रित हर घर तिरंगा अभियान के तहत सहभागी बनने तथा हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गई। बैठक में विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदास पुरी नायब तहसीलदार श्री मंगल दास चक्रवर्ती तथा स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।